Tuesday, 6 August 2013

----- ॥ उर्दू के माने ॥ -----

'उर्दू' एक तुर्की शब्द है जिसका अर्थ है = छावनी, लश्कर
हिंदी या हिन्दुस्तानी भाषा का वह रूप जिसमें अरबी-फ़ारसी शब्द अधिक  व्यवहृत होते हों, उर्दू भाषा कहलाती है, प्रारम्भ में उर्दू को 'रखता' कहा जाता था ।
      उर्दू भाषा लेखन में हिन्दी शब्द  तत्भव स्वरूप में अधिक प्रयुक्त होते हैं  जैसेकि "ज्येष्ठ दुपहरी" को "जेठ दुपहरिया" लिखा जाए और  "फिर मेरी मूर्ति गढ़ने के  स्थान पर = फिर मेरा बुत बनाने" लिखा जाए.....

No comments:

Post a Comment