क्या भ्रष्टाचार अपराध की श्रेणी में आता है..??
" ये भ्रष्टाचार किस पंछी का नाम है.."
" भ्रष्टाचार द्वीशाब्दिक युग्म है:--
भ्रष्ट + आचार
भ्रष्ट समानार्थ है दूषित के
आचार समानार्थ है आचरण के
भ्रष्टाचार समानार्थ है दूषित आचरण के.."
" दूषित आचरण के व्यवहार का कर्ता,
भ्रष्टाचारी है.."
" जिस व्यक्ति का आचार-व्यवहार पतित हो,
भ्रष्ट व्यक्ति है.."
" विधिविरुद्ध आचरण का कृत्य भ्रष्टाचार है.."
" व्यक्ति जो संविधानिक अधिनियम में निर्दिष्ट
उपबंध, उपबंधों के अंतर्गत विधिविरुद्ध व
दूषित आचरण का कर्ता, कर्तृत्व अथवा
कारयिता हो, भ्रष्टाचार के अपराध का दोषी है.."
" विधिविरुद्ध अथवा अवैधानिक कृत्य से
भ्रष्टाचार का निकट सम्बन्ध है, सिद्ध होता
है की भ्रष्टाचार अपराध है न की दुष्कृति.."
" कोई शरीर किसी पद्विशेष जो की
उच्चोच्च क्यों न हो यदि मानव का है एवं
निर्दिष्ट वैधानिक उपबंध, उपबंधों का हनन सह
अतिक्रमण या विलोपन का कर्ता, कर्तृत्व,
कारयिता है या उत्प्रेरक-उत्प्रेरित है, अपराधी है.."
No comments:
Post a Comment